सेंसेक्स 213 और निफ्टी 55 अंक चढ़कर बंद हुआ

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 29,788 पर और निफ्टी 55 अंक चढ़कर 9,237 पर बंद हुआ. इससे पहले कमजोर एशियाई संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में आज सुधार देखा गया.

शेयर बाजारों में तेजी का रुख (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 29,788 पर और निफ्टी 55 अंक चढ़कर 9,237 पर बंद हुआ. इससे पहले कमजोर एशियाई संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में आज सुधार देखा गया. इसके पीछे अहम कारण महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने और इस हफ्ते के अंत तक मार्च तिमाही के आय दौर का शुरू होने से पहले बना रुझान है. 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 55.50 अंक यानी 0.18 प्रतिशत सुधरकर 29,631.24 अंक पर खुला. यह सुधार सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान और तकनीक क्षेत्र के शेयरों के बेहतर संकेतों की वजह से देखा गया है. इससे पहले तीन सत्रों के कारोबार में सेंसेक्स में 398.50 अंक की गिरावट देखी गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 9,189.40 अंक पर खुला है. उल्लेखनीय है कि कल फरवरी के औद्योगिक उत्पादन और मार्च की उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़े आने है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
4 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा