शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 138 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.75 अंकों की तेजी के साथ 19,367.59 पर तथा निफ्टी 43.00 अंकों की तेजी के साथ 5,742.30 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 137.75 अंकों की तेजी के साथ 19,367.59 पर तथा निफ्टी 43.00 अंकों की तेजी के साथ 5,742.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.58 अंकों की तेजी के साथ 19,299.42 पर खुला और 137.75 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 19,367.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,392.56 के ऊपरी और 19,203.63 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स (9.67 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (7.16 फीसदी), ओएनजीसी (5.27 फीसदी), गेल इंडिया (3.79 फीसदी) और टाटा स्टील (3.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (1.86 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.57 फीसदी), विप्रो (1.39 फीसदी), एचडीएफसी (1.22 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.07 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.10 अंकों की तेजी के साथ 5,715.40 पर खुला और 43.00 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 5,742.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,754.55 के ऊपरी और 5,690.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 36.76 अंकों की तेजी के साथ 5,590.79 पर और स्मॉलकैप 16.07 अंकों की तेजी के साथ 5,385.49 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 9 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (3.34 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.91 फीसदी), तेल एवं गैस (2.89 फीसदी), धातु (2.81 फीसदी) और रियल्टी (2.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (0.80 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.20 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.11 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1298 शेयरों में तेजी और 1048 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें