सेंसेक्स 94 अंकों की गिरावट के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.06 अंकों की गिरावट के साथ 20,693.24 पर और निफ्टी 29.20 अंकों की गिरावट के साथ 6,162.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.06 अंकों की गिरावट के साथ 20,693.24 पर और निफ्टी 29.20 अंकों की गिरावट के साथ 6,162.25 पर बंद हुआ।   
   
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.47 अंकों की तेजी के साथ 20,845.77 पर खुला और 94.06 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 20,693.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,890.48 के ऊपरी और 20,637.18 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। मारुति सुजुकी (2.18 फीसदी), गेल इंडिया (1.09 फीसदी), सन फार्मा (0.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.89 फीसदी) और भारतीय एयरटेल (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (3.29 फीसदी), टाटा पॉवर (2.87 फीसदी), एसएसएलटी (1.86 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.86 फीसदी) और एनटीपीसी (1.78 फीसदी)।  
   
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 6,203.90 पर खुला और 29.20 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 6,162.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,221.50 के ऊपरी और 6,144.75 के निचले स्तर को छुआ।  
   
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला असर देखा गया। मिडकैप सूचकांक 25.15 अंकों की गिरावट के साथ 6,657.63 पर और स्मॉलकैप 24.08 अंकों की तेजी के साथ 6,639.11 पर बंद हुआ।   
   
बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों पूंजीगत वस्तुएं (0.49 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.21 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.12 फीसदी) और वाहन (0.09 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।   
   
बीएसई के धातु (1.68 फीसदी), रियल्टी (1.65 फीसदी), तेल एवं गैस (1.37 फीसदी), बिजली (1.30 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,289 शेयरों में तेजी और 1,246 में गिरावट दर्ज की गई। 144 शेयरों के भाव में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी