190 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 190.10 अंक की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 190.10 अंक की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी।

भू-राजनीतिक तनाव कम होने के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी की अगुवाई में बाजार में मजबूती आई।

बाजार नियामक सेबी द्वारा रीयल एस्टेट और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए 'निवेश ट्रस्ट' बनाने तथा उसकी सूचीबद्धता के लिए अंतिम दिशा-निर्देश को मंजूरी देने से रीयल्टी तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला सूचकांक 190.10 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,519.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,553.44 अंक तक चला गया था। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 579 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।

तीस शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे।

50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.40 अंक या 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 7,625.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,635.55 से 7,598.60 के दायरे में रहा।

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, 'वाहन तथा बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी, यूक्रेन तथा रूस के बीच तनाव कम होने के बाद वैश्विक बाजारों में सुधार से बाजार धारणा मजबूत हुई।'

कारोबारियों के अनुसार जून का औद्योगिकी वृद्धि आंकड़ा कल जारी होगा। निवेशक इसको लेकर आशावान है। इसके कारण वे खरीद कर रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह