सेंसेक्स में तेजी जारी, 194 अंक की छलांग से एक सप्ताह के शीर्ष पर

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 194 अंकों की छलांग के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 18,755.45 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 194 अंकों की छलांग के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 18,755.45 अंक पर पहुंच गया।

अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच पूंजीगत सामान, वाहन और बैंक शेयरों में बढ़त रही। पिछले दो सत्र में 130 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला सेंसेक्स 193.75 अंक या 1.04 प्रतिशत और चढ़कर 18,755.45 अंक पर बंद हुआ। यह 25 अक्टूबर के बाद इसका शीर्ष स्तर है।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.65 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,697.70 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में गेल, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टूब्रो तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में 26 शेयर लाभ में रहे।

बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, अमेरिका के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से लिवाली बढ़ी। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा। ब्रोकरों ने कहा कि आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो का दूसरी तिमाही का एकत्रित शुद्ध लाभ 23.8 प्रतिशत बढ़ा है। इससे भी बाजार की धारणा को बल मिला।

विप्रो का शेयर एक प्रतिशत लाभ में रहा। इसी तरह टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में भी एक प्रतिशत से अधिक का लाभ दर्ज हुआ। एलएंडटी और भेल जैसी पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति