शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 672 अंक चढ़ा

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 672.06 अंक चढ़कर 59,813.29 पर था. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 209.5 अंक बढ़कर 17,831.75 पर पहुंच गया.

शेयर बाजारों में तेजी का रुख

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में सुधार से प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 672 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से भी बाजार को समर्थन मिला. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 672.06 अंक चढ़कर 59,813.29 पर था. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 209.5 अंक बढ़कर 17,831.75 पर पहुंच गया.

इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स सोमवार को 300.44 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 59,141.23 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91.40 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 17,622.25 पर पहुंच गया.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 92.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 312.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद