Stock Market Opening: शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद हुई रिकवरी, सेंसेक्स 44 अंकों की बढ़त के साथ 62,337 पर पहुंचा

Stock Market Opening: सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 44 अंकों की तेजी के साथ 62,337 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 18,524 पर कारोबार करता दिखाई दिया.

सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती गिरावट की भऱपाई करते हुए फिर बढ़त बना ली.

Stock Market Opening: ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखे को मिला. आज यानी 28 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत कमजोर हुई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 278 अंक टूटकर 62,016 पर और निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18,431 पर खुला. हालांकि, कुछ समय के बाद ही निवेशकों के रुख में बदलाब  देखा गया और उन्होंने खरीदारी शुरु कर दी. जिसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती गिरावट की भऱपाई करते हुए फिर बढ़त बना ली.

सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 44 अंकों की तेजी के साथ 62,337 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 18,524 पर कारोबार करता दिखाई दिया. 

वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34% की तेजी के साथ 62,504.80 पर और निफ्टी 50 अंक यानी 0.27% बढ़कर 18,562.80 पर था. 

हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक मुनाफे में थे और हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और अपोलो अस्पताल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 630.16 अंक यानी एक फीसदी की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 62,293.64 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी 18,512.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के करीब; IT, मेटल में खरीदारी
2 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
3 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियों सरकार के प्रस्ताव पर सहमत