बाजार में चौथे दिन भी तेजी ही जारी, सेंसेक्स 19 अंक चढ़ा

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मामूली तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.30 अंकों की तेजी के साथ 19,784.08 पर और निफ्टी 6.65 अंकों की तेजी के साथ 6,016.15 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मामूली तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.30 अंकों की तेजी के साथ 19,784.08 पर और निफ्टी 6.65 अंकों की तेजी के साथ 6,016.15 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.81 अंकों की तेजी के साथ 19,782.59 पर खुला और 19.30 अंकों यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 19,784.08 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,797.44 के ऊपरी और 19,679.99 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में 16 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट दर्ज की गई। गेल इंडिया (1.90 फीसदी), ओएनजीसी (1.79 फीसदी), भेल (1.76 फीसदी), टीसीएस (1.50 फीसदी) और विप्रो (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (1.91 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.64 फीसदी), जिंदल स्टील (1.58 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.34 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.79 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.45 अंकों की तेजी के साथ 6,011.95 पर खुला और 6.65 अंकों यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 6,016.15 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,020.75 के ऊपरी और 5,981.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 20.27 अंकों की तेजी के साथ 7,314.12 पर और स्मॉलकैप 26.19 अंकों की तेजी के साथ 7,615.60 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (1.05  फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी) और बिजली ( 0.46 फीसदी) में सर्वाधक तेजी दर्ज की गई।

चार सेक्टरों धातु (1.01 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.28 फीसदी), वाहन (0.26 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.08 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1521 शेयरों में तेजी और 1435 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 114 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग