उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद गिरकर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की लगातार बिकवाली से सेंसेक्स 58 अंक की गिरावट के साथ खुलने के बाद कारोबार के दौरान तेजी पकड़ गया, लेकिन बंद होते-होते उसकी तेजी थम गई, और आखिरकार वह 32 अंक गिरकर 28,850.97 पर रुका।

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की लगातार बिकवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58 अंक की गिरावट के साथ खुलने के बाद कारोबार के दौरान तेजी पकड़ गया, और एक वक्त वह लगभग 240 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन बंद होते-होते उसकी तेजी थम गई, और आखिरकार वह 32 अंक गिरकर 28,850.97 पर रुका।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18.65 अंक नीचे 8,705.05 अंक पर खुलकर दोपहर बाद लगभग 71 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा था, लेकिन बंद होते-होते उसमें 12 अंक की गिरावट दर्ज की गई, और वह 8,711.70 पर बंद हुआ।

दिन की शुरुआत के समय तेल एवं गैस, रीयल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और हेल्थकेयर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया था। वैसे, पिछले चार कारोबारी सत्रों में 798.66 अंक गंवा चुका सेंसेक्स दोपहर बाद 1:39 बजे 242.35 अंकों या 0.84 फीसदी के उछाल के साथ 29,125.46 पर कारोबार कर रहा था, हालांकि बीच में उसने 29,277.83 का उच्च तथा 28,753.29 का निम्न स्तर भी छुआ। इसी तरह निफ्टी भी 1:39 बजे 71.45 अंक या 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 8,795.15 पर कारोबार कर रहा था। बीच में उसने भी 8,838.45 का उच्च तथा 8,683.65 का निम्न स्तर छुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल