शेयर बाजारों में तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 53 अंक टूटा

निवेशकों की निगाहें बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के परिणाम पर लगी हुई हैं.

फाइल फोटो

शेयर बाजारों में जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.03 अंकों की गिरावट के साथ 33,213.13 पर और निफ्टी 28.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,335.30 पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी दिवस में यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 33,340.17 अंक को छूता हुआ रिकॉर्ड 33,266.16 अंक पर बंद हुआ था. पिछले छह कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 876.19 अंक मजबूत हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,294.30 के ऊपरी और 33,164.28 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही.

एक्सिस बैंक (8.00 फीसदी), ओएनजीसी (2.38 फीसदी), भारती एयरटेल (0.98 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.63 फीसदी) और विप्रो (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंफोसिस (2.43 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.14 फीसदी), टाटा स्टील (2.11 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.02 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.66 फीसदी). बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही.

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.66 अंकों की तेजी के साथ 16,587.98 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.74 अंकों की तेजी के साथ 17,600.49 पर बंद हुआ. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (1.76 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.58 फीसदी) और वाहन (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे.

VIDEO : जानिए निवेश के बेहतरीन विकल्प के बारे में

निवेशकों की निगाहें बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के परिणाम पर लगी हुई हैं.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!