शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 45 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.12 अंकों की तेजी के साथ 20,758.49 पर और निफ्टी 3.10 अंकों की तेजी के साथ 6,171.45 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.12 अंकों की तेजी के साथ 20,758.49 पर और निफ्टी 3.10 अंकों की तेजी के साथ 6,171.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.35 अंकों की तेजी के साथ 20,760.72 पर खुला और 45.12 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 20,758.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,971.23 के ऊपरी और 20,625.17 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इंफोसिस (2.84 फीसदी), विप्रो (2.55 फीसदी), आईटीसी (2.22 फीसदी), टीसीएस (1.70 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (2.56 फीसदी), कोल इंडिया (2.37 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.13 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.08 फीसदी) और एसएसएलटी (1.97 फीसदी)।  
   
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.50 अंकों की तेजी के साथ 6,178.85 पर खुला और 3.10 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 6,171.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,239.10 के ऊपरी और 6,139.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 62.48 अंकों की गिरावट के साथ 6,581.22 पर और स्मॉलकैप 41.24 अंकों की गिरावट के साथ 6,569.79 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.16 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.76 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.43 फीसदी), तेल एंव गैस (0.59 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.19 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के रियल्टी (1.55 फीसदी), बैंकिंग (1.54 फीसदी), धातु (1.53 फीसदी) बिजली (1.38 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.29 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,034 शेयरों में तेजी और 1,505 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 142 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी