देशभर के शेयर बाज़ारों में मामूली तेजी

बीएसई सेंसेक्स 40.07 अंकों की मामूली तेजी के साथ 21,872.68 पर खुला और 0.25 अंकों की तेजी के साथ 21,832.86 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 13.35 अंकों की तेजी के साथ 6,530.00 पर खुला और 7.40 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 6,524.05 पर बंद हुआ।

देशभर के शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.07 अंकों की मामूली तेजी के साथ 21,872.68 पर खुला और 0.25 अंकों की तेजी के साथ 21,832.86 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,895.83 के ऊपरी और 21782.01 के निचले स्तर को छुआ।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.35 अंकों की तेजी के साथ 6,530.00 पर खुला और 7.40 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 6,524.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,541.20 के ऊपरी और 6,506.00  के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 20.21 अंकों की तेजी के साथ 6,739.58 पर और स्मॉलकैप 30.67 अंकों की तेजी के साथ 6,722.35 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.12 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.21 फीसदी), बैंकिंग (0.61  फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.48 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (2.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), तेल एवं गैस (0.49 फीसदी), रियल्टी (0.36 फीसदी) और बिजली (0.11 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,500 के नीचे, रियल्टी, FMCG में बिकवाली
2 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी
3 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
4 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट