सेंसेक्स 283 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.86 अंकों की तेजी के साथ 19,229.84 पर तथा निफ्टी 86.90 अंकों की तेजी के साथ 5,699.30 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.86 अंकों की तेजी के साथ 19,229.84 पर तथा निफ्टी 86.90 अंकों की तेजी के साथ 5,699.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.72 अंकों की गिरावट के साथ 18,895.26 पर खुला और 282.86 अंकों या 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 19,229.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,248.11 के ऊपरी और 18,864.81 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,600.25 पर खुला और 86.90 अंकों या 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 5,699.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,704.75 के ऊपरी और 5,578.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 61.78 अंकों की तेजी के साथ 5,554.03 पर और स्मॉलकैप 53.44 अंकों की तेजी के साथ 5,369.42 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (4.46 फीसदी), बैंकिंग (2.92 फीसदी), वाहन (2.32 फीसदी), बिजली (2.04 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
3 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच