बैंकों ने SC में अर्जी डाली, कहा-विजय माल्या पर विदेश जाने पर रोक लगे

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। SBIऔर बाकी बैंक उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अर्जी दाखिल की।

विजय माल्या (फाइल फोटो)

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। SBI और बाकी बैंक उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अर्जी दाखिल की। इसमें कहा गया कि फिलहाल विजय माल्या पर विदेश जाने पर रोक लगे। सुप्रीम कोर्ट भी मामले की सुनवाई को तैयार हो गया है। बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

बैंकों की ओर से एजी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि करीब 8 हजार करोड रुपये माल्या पर बकाया हैं। इससे पहले विजय माल्या को एक बड़ा झटका देते हुए सोमवार को ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने कारोबार से हटने के लिए उन्हें डियाजियो से मिलने वाली 7.5 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रुपये) की राशि की निकासी पर रोक लगा दी है। भारतीय स्टेट बैंक के साथ किंगफिशर एयरलाइंस के ऋण चूक मामले के निपटने तक यह रोक जारी रहेगी।

 

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: SC का PM मोदी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार, 6 साल के चुनावी प्रतिबंध की थी मांग
2 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
3 अमेरिका के चुनावी चक्कर में फंसा चीन! बाइडेन EVs, सेमीकंडक्‍टर्स समेत ढेरों सामानों पर लगाएंगे इंपोर्ट ड्यूटी
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी