सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, सब्सिडीमुक्त रसोई गैस सस्ती हुई

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि सब्सिडीमुक्त रसोई गैस सस्ती हुई है. विमान ईंधन (ATF) के दाम में लगभग पांच प्रतिशत की कटौती की गई है जबकि सब्सिडी वाली रसोई गैस (LPG) के दाम 5.57 रुपये प्रति सिलेंडर बढाए गए हैं. सब्सिडीवाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, सब्सिडीमुक्त रसोई गैस सस्ती हुई (प्रतीकात्मक फोटो)

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि सब्सिडीमुक्त रसोई गैस सस्ती हुई है. विमान ईंधन (ATF) के दाम में लगभग पांच प्रतिशत की कटौती की गई है जबकि सब्सिडी वाली रसोई गैस (LPG) के दाम 5.57 रुपये प्रति सिलेंडर बढाए गए हैं. सब्सिडीवाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है. विमान ईंधन या एटीएफ का दाम 5.1 प्रतिशत या 2,811.38 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 51,428 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है. नये दाम एक अप्रैल से प्रभावी हो गए. इससे पहले एक मार्च व एक फरवरी को एटीएफ के दाम बढ़ाए गए थे.

इसी तरह बिना सब्सिडी वाली एलपीजी के दाम 737.50 रुपये से घटाकर 723 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) किए गए हैं.
वहीं तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम 5.57 रुपये बढ़ाकर 440.5 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) किए गए हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 96 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
2 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
3 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
4 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
5 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति