रियायती सिलिंडरों की संख्या नौ करने की सिफ़ारिश

जल्द ही सस्ते सिलिंडरों की संख्या छह से बढ़कर नौ हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दिया है।

जल्द ही सस्ते सिलिंडरों की संख्या छह से बढ़कर नौ हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दिया है लेकिन इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि छह के बाद बाकी तीन सिलिंडरों की क़ीमत 100 रुपये ज़्यादा रखी जाए।

साथ ही, डीज़ल की कीमतों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की केलकर कमेटी की सिफ़ारिशों पर भी विचार किया जा रहा है। इस मामले में सरकार को अभी आखिरी फ़ैसला लेना है। केलकर कमेटी ने 2014 तक डीजल पर से नियंत्रण पूरी तरह हटाने की सिफारिश की है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े