केंद्र का सब्सिडी खर्च 10 प्रतिशत कम होने का अनुमान

पेट्रोलियम सब्सिडी में भारी कमी के चलते खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम की सब्सिडी वित्त वर्ष 2015-16 में 10 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 2.27 लाख करोड़ रुपये रहेगी।

प्रतीकात्मक चित्र

पेट्रोलियम सब्सिडी में भारी कमी के चलते खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम की सब्सिडी वित्त वर्ष 2015-16 में 10 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 2.27 लाख करोड़ रुपये रहेगी।

संसद में पेश आम बजट के अनुसार खाद्य, पेट्रोलियम और उर्वरक सब्सिडी बिजली 2015-16 में 2,27,387.56 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014-15 के संशोधित अनुमानों के अनुसार सब्सिडी खर्च 2,53,913.12 करोड़ रुपये रहा।

सरकार ने अगले वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी के लिए 1,24,419 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष इसका संशोधित अनुमान 1,22,675.81 करोड़ रुपये है। कुल खाद्य सब्सिडी में से 65,000 करोड़ रुपये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के कार्यान्वयन के लिए हैं।

वहीं अगले वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी 72,968.56 करोड़ रुपये रहेगी, जो कि इस साल में 70,967.31 करोड़ रुपये अनुमानित है। उर्वरक सब्सिडी में सरकार ने घरेलू यूरिया के लिए 38,300 करोड़ रुपये, आयातित यूरिया के लिए 12,300 करोड़ रुपये व पीएंडके उर्वरकों के लिए 22,468.56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पेट्रोलियम सब्सिडी को 2015-16 के लिए घटाकर 30,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि मौजूदा वित्त वर्ष में अनुमानित 60,270 करोड़ रुपये है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय