सुंदर पिचाई, इंदिरा नूयी, सत्या नडेला, निकेश अरोड़ा : इन चारों नामों में क्या है समानता, क्यों है ये खास?

सुंदर पिचाई के अलावा ऐसी अनेक भारतीय प्रतिभाएं हैं, जो दुनिया की बड़ी कंपनियों में अहम भूमिका निभा रही हैं. आइए, मिलते हैं, ऐसी ही शख्सियतों से...

सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं, आज दिल्ली (IIT) में करेंगे खास ऐलान... (फाइल फोटो)

सुंदरराजन पिचाई, जिन्हें आमतौर पर सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. पिचई बुधवार यानी आज भारतीय लघु एवं मझोले उपक्रमों (SME) के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा करेंगे. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी देश में अधिक से अधिक कारोबारों को ऑनलाइन लाने के अपने प्रयासों के तहत ये घोषणाएं करने जा रही है.

तमिलनाडु में 1972 में जन्मे आईआईटी, खड़गपुर से मेटलर्जी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले पिचाई ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वॉर्टन स्कूल से भी पढ़ाई की है. 2004 से गूगल से जुड़े सुंदर को ऐसे समय में गूगल की कमान सौंपी गई है, जब गूगल ने कंपनी की बनावट में ही बदलाव कर एक नई कंपनी 'एल्फाबेट' बनाई, जिसके तहत अब गूगल काम करेगी, और उसकी ज़िम्मेदारी सुंदर को दी गई है.

-- --- ---- ----
10:30 बजे आज सुबह पिचाई का भाषण यहां देखें
-- --- ---- ----

सुंदर पिचाई के अलावा ऐसी अनेक भारतीय प्रतिभाएं हैं, जो दुनिया की बड़ी कंपनियों में अहम भूमिका निभा रही हैं. आइए, मिलते हैं, ऐसी ही शख्सियतों से...
 

इंदिरा नूयी
सत्या नडेला
निकेश अरोड़ा
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी