सुनील मित्तल का वेतन 1.8 फीसदी घटकर 23.8 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2013-14 में मित्तल को जितना वेतन मिला, वह एयरटेल के निदेशकों को मिले वेतन का करीब दोगुना है। मित्तल समेत सभी निदेशकों को कुल 35.84 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

सुनील मित्तल (फाइल चित्र)

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के संस्थापक चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का वेतन पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में 45 लाख रुपये या 1.8 प्रतिशत घटकर 23.88 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में उनका वेतन 24.33 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही से एयरटेल का वित्तीय प्रदर्शन सुधरना शुरू हुआ, लेकिन मित्तल के कुल वेतन में कमी का कारण प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन में 75 लाख रुपये की कमी है।

मित्तल को मिलने वाले वेतन में 2013-14 में करीब 79 लाख रुपये की वृद्धि हुई थी। वित्त वर्ष 2013-14 में मित्तल को जितना वेतन मिला, वह एयरटेल के निदेशकों को मिले वेतन का करीब दोगुना है। मित्तल समेत सभी निदेशकों को कुल 35.84 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
3 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट