सहारा प्रमुख के खिलाफ अवमानना के मामले में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रतो रॉय के खिलाफ दायर अदालत की अवमानना के मामले में सुनावई होगी। ये याचिका प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह ने दायर की है। राजेश्वर सिंह 2-जी मामले की जांच कर रहे हैं और उनका आरोप है कि सहारा ग्रुप जांच में दखल दे रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रतो रॉय के खिलाफ दायर अदालत की अवमानना के मामले में सुनावई होगी। ये याचिका प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह ने दायर की है। राजेश्वर सिंह 2-जी मामले की जांच कर रहे हैं और उनका आरोप है कि सहारा ग्रुप जांच में दखल दे रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सहारा ग्रुप को नोटिस भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई थी और पिछले साल नवंबर में यूपी सरकार के खिलाफ अदालत की अवमानना का नोटिस भी भेजा था। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि जांच अधिकारी पर दबाव डालने के मकसद से उस पर आरोप लगाए गए और जांच बैठाई गई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
2 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
3 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
4 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?