सुब्रत रॉय की हिरासत को 'अवैध' बताते हुए सहारा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंपनी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के अनुरोध पर मामले की सुनवाई के लिए बुधवार दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया है।

सुब्रत रॉय की फाइल तस्वीर

सहारा समूह ने अपने मालिक सुब्रत रॉय की हिरासत को अवैध करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुब्रत को उनकी दो कंपनियों एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल द्वारा निवेशकों से वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये एकत्र 19,000 रुपये लौटाने के मामले में हिरासत में लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंपनी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के अनुरोध पर मामले की सुनवाई के लिए बुधवार दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया है।

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस केहर की पीठ ने सुब्रत को निवेशकों की रकम की वापसी के लिए स्वीकार्य प्रस्ताव पेश नहीं किए जाने के कारण 4 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब; बैंक, FMCG पर दबाव
2 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम
3 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
4 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
5 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर