बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित होगा वाहन उद्योग : टाटा मोटर्स

उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध के आदेश को टाटा मोटर्स ने ‘अनापेक्षित’ बताया। कंपनी ने कहा कि इससे पूरा ऑटोमोटिव उद्योग प्रभावित होगा.

बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित होगा वाहन उद्योग : टाटा मोटर्स (प्रतीकात्मक फोटो)

उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध के आदेश को टाटा मोटर्स ने ‘अनापेक्षित’ बताया। कंपनी ने कहा कि इससे पूरा ऑटोमोटिव उद्योग प्रभावित होगा.

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि बीएस-3 वाहनों की ब्रिकी व पंजीकरण पर रोक लगाने का उच्चतम न्यायालय का आदेश ‘अनापेक्षित कदम है.’

कंपनी ने कहा कि उद्योग जगत ने मौजूदा बीएस-4 मानकों के अनुरूप उत्पादन करने के लिए पिछले मानक के वाहनों का उत्पादन रोकने के लिए स्थापित पुराने तौर-तरीकों के आधार पर योजना बनायी थी लेकिन पुराने अनुभवों के आधार पर न्यायालय का यह निर्णय पूरे उद्योग के लिए एक ‘दंड’ है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल