जीएसटी की राह हुई कठिन, सुशील मोदी का समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा

बिहार के पूर्व वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने के मामलों को देख रही राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

बिहार के पूर्व वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने के मामलों को देख रही राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद बिहार की नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी के सभी मंत्री हटा दिए गए हैं। वित्तमंत्री पी चिदंबरम को लिखे पत्र में सुशील मोदी ने कहा है, मैंने बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री का पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही मैंने राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति से भी इस्तीफा दे दिया है।

पत्र में मोदी ने राज्यों को केंद्रीय बिक्री कर संबंधी मुआवजे जल्द से जल्द दिए जाने का आग्रह किया है, ताकि राज्यों और केंद्र के बीच भरोसा बढ़ सके और जीएसटी को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जा सके। मोदी के इस्तीफे के बाद जीएसटी के क्रियान्वयन में विलंब हो सकता है। नए चेयरमैन को राज्यों के बीच सहमति बनाने के लिए नए सिरे से प्रयास करना होगा।

वर्ष 2011 में मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता की जगह जीएसटी समिति का चेयरमैन बनाया गया था। पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा सरकार की हार के बाद दासगुप्ता ने समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ
3 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार