गड़बड़ियों के चलते अमेरिकी बाजारों से एक लाख कारें वापस लेगी सुजुकी

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अमेरिकी बाजार में बेचे गए 1,02,000 वाहनों का वापस लेने का फैसला किया है, जिनकी हेडलाइट नहीं जल पा रही हैं।

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अमेरिकी बाजार में बेचे गए 1,02,000 वाहनों का वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बारे में अमेरिकी अधिकारियों को सूचित किया है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि इन वाहनों की हेडलाइट नहीं जल पा रही है, क्योंकि इनकी वायरिंग में कुछ समस्या है। कंपनी ने हेडलाइटों को ठीक करने के लिए वाहनों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है।

जिन वाहनों को बाजार से वापस लिया जा रहा है, उनमें 2004 से 2006 के दौरान विनिर्मित फोरेंजा वाहन के अलावा 2005 और 2006 के दौरान के रेनो वाहन शामिल हैं। इस बीच, इसुजु मोटर्स लि. और जनरल मोटर्स अमेरिका और कनाडा में बिके 2,58,000 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों को बाजार से लेने का फैसला किया है। इन वाहनों के पॉवर विंडो में शॉर्ट सर्किट तथा डोर लॉक स्विच में कुछ समस्या है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग