जोमैटो और स्विगी में किसका वैल्यूएशन है सस्ता? IPO के पहले जरूर समझ लें.

स्विगी ने IPO के लिए DRHP फाइल कर दिया है. निवेशकों को ये समझना भी जरूरी है कि वैल्यूएशन के लिहाज से जोमैटो के मुकाबले दोनों कंपनियों में किसका शेयर सस्ता है. इस वीडियो में समझें कि स्विगी का वैल्यूएशन कितना है और जोमैटो के मुकाबले ये कितना सस्ता है-