स्विट्जरलैंड ने बताया, ललित मोदी और उनकी पत्नी के खिलाफ हो रही है टैक्स जांच

स्विट्जरलैंड सरकार ने बताया कि ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल उन लोगों में शामिल हैं, जिनके बारे में भारतीय अधिकारियों ने उसके कर विभाग से सूचना और सहयोग मांगा है।

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की फाइल फोटो

स्विट्जरलैंड सरकार ने बताया कि ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल उन लोगों में शामिल हैं, जिनके बारे में भारतीय अधिकारियों ने उसके कर विभाग से सूचना और सहयोग मांगा है।

'सहयोग' के मामलों में सरकारी गजट में प्रकाशित दो अलग अधिसूचनाओं में स्विस संघीय कर प्रशासन (एफटीए) मोदी और उनकी पत्नी को उनको इस मामले में सुनवाई के अपने अधिकार का दस दिन में इस्तेमाल करने को कहा है। इस बारे में और ब्योरा दिए बिना एफटीए ने इसके जरिये उन्हें इस मामले में किसी व्यक्ति को अधिकृत कर व्यक्ति के अंदर इन अधिसूचनाओं की पावती लेने को कहा है। एक अधिसूचना 'भारतीय नागरिक ललित कुमार मोदी' तथा एक अन्य मीनल मोदी उर्फ मीनालिनी मोदी के लिए है।

ललित मोदी ने मामले को लेकर नहीं दिया कुछ जवाब
इस बारे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त को भेजे गए ईमेल और एसएमएस का जवाब नहीं मिला। पूर्व में भी इस तरह की अधिसूचनाओं में कई भारतीय नागरिकों का नाम आ चुका है।

ये ताजा अधिसूचनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक स्विट्जरलैंड यात्रा से कुछ दिन पहले आई हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच कालेधन के खिलाफ लड़ाई को लेकर संबंधों को और मजबूत किया जा सकेगा। कई भारतीयों पर स्विस बैंकों में बेहिसाबी धन रखने का संदेह है।

साल 2010 में लंदन चले गए थे ललित मोदी
पूर्व आईपीएल आयुक्त 2010 में लंदन चले गए थे। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय से उनको ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने को कहा है। वह किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय चाहता है कि मोदी टी-20 क्रिकेट आईपीएल की जांच में शामिल हों। उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानांे के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब