तमिलनाडु सरकार ने दूध की कीमत एकमुश्त 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई

दूध उत्पादकों की खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की है। राज्य सरकार ने तीन वर्ष पहले दूध की कीमत बढ़ाई थी।

दूध उत्पादकों की खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने दूध की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की है। राज्य सरकार ने तीन वर्ष पहले दूध की कीमत बढ़ाई थी।

मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने एक बयान में कहा, दूध उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए और न ही उपभोक्ताओं को आपूर्ति किए जाने वाले दूध की गुणवत्ता से कोई समझौता होना चाहिए। सरकार तीन साल के बाद इस वृद्धि की घोषणा करने के लिए बाध्य है।

उन्होंने कहा कि सरकार एक लीटर टोंड दूध की कीमत 24 रुपये से 34 रुपये प्रति लीटर करने के लिए बाध्य है। राज्य के करीब 22.5 लाख दूध उत्पादकों की मांग के मद्देनजर सरकार ने गाय और भैंस के दूध का खरीद मूल्य भी क्रमश: पांच रुपये और चार रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। दूध उत्पादकों की मांग थी कि चारे के दाम, मवेशियों की कीमत और अन्य लागतों के मद्देनजर दूध खरीद मूल्य बढ़ाया जाए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल