‘भारतीय बाजार में पैठ बनने से आस्ट्रेलिया में रोजगार पैदा होंगे’

ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध उद्योगपति ने कहा है कि भारतीय बाजार में पैठ बनने से ऑस्ट्रेलिया में रोजगार का सृजन होगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत द्वारा 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना कर 40 अरब डॉलर पहुंचाने के लक्ष्य के साथ एक प्रसिद्ध उद्योगपति ने कहा है कि भारतीय बाजार में पैठ बनने से ऑस्ट्रेलिया में रोजगार का सृजन होगा।

अरबों डॉलर की ट्रांसपोर्ट और लाजिस्टक कंपनी चलाने वाले उद्योगपति लिंडसे फॉक्स ने कहा कि 1.2 अरब की आबादी के साथ तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए समृद्धि और रोजगार बढ़ाने की जबरदस्त संभावना रखता है।

फॉक्स बीते दिनों ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की अगुवाई में भारत के दौरे पर आए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

हेराल्ड सन ने फॉक्स के हवाले से लिखा है, हम सही समय में सही जगह पर हैं और हम इसका फायदा उठाने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम हैं। उन्होंने कहा, वहां ऐसी ढेरों चीजें हैं, मसलन टमाटर, केला, गाय, भेड़ या कुछ और जिसका हम ऑस्ट्रेलिया में उत्पादन कर सकते हैं। फॉक्स ने कहा कि हर साल वहां 10 करोड़ नए लोग चीजें खरीदने के लिए तैयार होंगे.. जो ऑस्ट्रेलिया की आबादी का पांच गुना हैं। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कभी इतनी तवज्जो नहीं दी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई