टाटा हाउसिंग की 4 प्रतिशत ब्याज दर वाली नई होम लोन योजना

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लि. (टीसीएचएफएल) ने सोमवार को एक नई होम लोन योजना ‘प्राप्ति’ की घोषणा की। यह योजना निचली आय वर्ग वाले समूह के लिए सस्ते मकानों की योजना के तहत पेश की गई है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लि. (टीसीएचएफएल) ने सोमवार को एक नई होम लोन योजना ‘प्राप्ति’ की घोषणा की। यह योजना निचली आय वर्ग वाले समूह के लिए सस्ते मकानों की योजना के तहत पेश की गई है।

कंपनी ने बयान में कहा कि सब्सिडी वाली 4 प्रतिशत के दर पर लोन उपलब्ध कराकर हम लोगों को उनके घर के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे। टाटा कैपिटल ने कहा कि प्राप्ति सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की दिशा में कदम है।

इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 2022 तक शहरी गरीबों को सस्ता मकान उपलब्ध कराना है। कंपनी ने कहा कि इस योजना का लाभ वे परिवार उठा सकेंगे जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये तक है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha