Tata Technologies IPO: 18 साल बाद लॉन्च होने जा रहा टाटा ग्रुप का आईपीओ, कमाई का शानदार मौका

Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज एक प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है.  जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्‍नोलॉजीज में 74 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है.

Tata Technologies IPO: साल 2004 में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS का आईपीओ लॉन्च हुआ था.

Tata Motors IPO Latest Update: रतन टाटा के स्वामित्व वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) निवेशकों को कमाई का शानदार मौका दे रहा है. अगर आप आईपीओ में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. पिछले महीने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्‍नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने के लेकर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल की. जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो से तीन महीनों में टाटा मोटर्स (Tata Motors IPO) लॉन्च हो सकता है.

टाटा टेक्‍नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर सेल (OFS) होगा. इसके तहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स और मौजूदा प्रमोटर्स 9.57 करोड़ शेयरों को बेचने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्‍नोलॉजीज में 74 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है. वहीं, अल्फा टीसी होल्डिंग्स की 7.26 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस आईपीओ को जरिये टाटा मोटर्स 8.11 करोड़, अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 ने अपने 48.6 लाख शेयरों की बिक्री करने की योजना बनाई है.

टाटा ग्रुप (Tata Group IPO) करीब 18 साल बाद अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले साल 2004 में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लॉन्च हुआ था. अब टाटा टेक्नोलॉजीज जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देगी. इस तरह टाटा ग्रुप की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech IPO) एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है. यह ऑटो इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज प्रोवाइड करती है.


 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: घाटकोपर में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी, 20 मई को मुंबई में है वोटिंग
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल