टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर प्लांट में तीन दिन के लिए उत्पादन रोका

वाहन बाजार के ठंडा होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की मांग में कमी को देखते हुए उत्पादन रोका गया है।

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर संयंत्र में शुक्रवार से तीन दिन के लिए विभिन्न खातों में वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन कार्य रोक दिया है। वाहन बाजार के ठंडा होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की मांग में कमी को देखते हुए उत्पादन रोका गया है। प्रवक्ता ने कहा, हम मांग के अनुरूप अपने उत्पादन को समायोजित करना चाहते हैं।

टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव चंद्रभान सिंह ने कहा कि मांग में नरमी के मद्देनजर लागत नियंत्रण के लिए एहतियाती कदम के तौर पर उक्त ब्लॉक को बंद किया गया है।

लेखक NDTV Profit Desk