टाटा मोटर्स ने पहली तिमाही में 2,245 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

टाटा मोटर्स ने 30 जून, 2012 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,244.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 12.26 फीसदी अधिक है।

जगुआर लैंड रोवर के बेहतर प्रदर्शन के बूते टाटा मोटर्स ने 30 जून, 2012 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,244.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 12.26 फीसदी अधिक है।

टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,999.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 29.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 44,176.85 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,060.59 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की आय 34.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 363.8 करोड़ पौंड रही, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 270.3 करोड़ पौंड रही थी। तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री (निर्यात सहित) हालांकि 3.6 प्रतिशत घटकर 1,90,483 इकाई रह गई। घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री इस अवधि में 1.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,14,710 इकाई रही।

वहीं इस दौरान घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 9.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,619 इकाई पर आ गई। जगुआर लैंड रोवर की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 34.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83,452 इकाई पर पहुंच गई। इस दौरान जगुआर की बिक्री 11,774 इकाई रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 71,678 इकाई रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
3 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा