Tata Motors की कुल घरेलू बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत बढ़ी, कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में आई मामूली गिरावट

Tata Motors Sales In march 2023: वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 युनिट की रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 युनिट की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है.

Tata Motors Sales In march 2023: मार्च में कंपनी की कमर्शियल व्हीकल की बिक्री मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई.

Tata Motors Sales: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 युनिट हो गई. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. अपने बयान में बिकी आंकड़े जारी करते हुए कंपनी ने कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 युनिट की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 युनिट का था. वहीं, मार्च में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन यानी कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई.

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 युनिट की रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 युनिट की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है. इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों ((Passenger Vehicle) की बिक्री 3,70,372 युनिट से 45 प्रतिशत बढ़कर 5,38,640 युनिट हो गई.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में यात्री वाहनों यानी पैसेैंजर व्हीकल (Passenger Vehicle Sales)  की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है. उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लंबित मांगों के आने, नए मॉडल पेश किए जाने और सेमीकंडक्टर की स्थिति सुधरने से इस तेजी को बल मिला.

अगर कंपनी के शेयरों के कीम करें तो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 11.80 अंक यानी 2.88% रुपये की तेजी के साथ 421.00  रुपये पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग