डोकोमो को भारतीय कानून के दायरे में करेंगे भुगतान : टाटा संस

टाटा संस ने शनिवार को कहा कि उससे अलग हो गए जापानी साझेदार एनटीटी डोकोमो उसके द्वारा 'कानूनी तौर पर देय' रकम का भुगतान करने के उसके इरादे को भ्रमित कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

टाटा संस ने शनिवार को कहा कि उससे अलग हो गए जापानी साझेदार एनटीटी डोकोमो उसके द्वारा 'कानूनी तौर पर देय' रकम का भुगतान करने के उसके इरादे को भ्रमित कर रहा है.

टाटा संस ने कहा कि उसका इरादा भुगतान करने का है लेकिन 'कानून के दायरे में.' टाटा संस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'डोकोमो दुर्भाग्य से हमारे उस भुगतान करने के इरादे को भ्रमित कर रहा है जो कानूनी तौर पर देय है. टाटा का इरादा भुगतान करने का है लेकिन कानून के दायरे में.'

एनटीटी डोकोमो ने शुक्रवार को कहा था कि टाटा लंदन कोर्ट ऑफ ऑर्ब्रिटेशन के फैसले के प्रवर्तन पर 'आपत्ति' जता रहा है जो कि भुगतान दायित्व को पूरा करने के उसके बयानों के सीधे तौर पर विपरीत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल