टाटा स्टील ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया, ओपी भट्ट होंगे अंतरिम प्रमुख

टाटा स्टील ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का फैसला किया है. उनकी जगह स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट अंतरिम चेयरमैन होंगे.

साइरस मिस्त्री की फाइल तस्वीर

टाटा स्टील ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का फैसला किया है. उनकी जगह स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट अंतरिम चेयरमैन होंगे. ओपी भट्ट पहले सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं.

इससे पहले स्टील क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने 11 नवंबर को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने टाटा संस में नेतृत्व में बदलाव पर संज्ञान लिया है और उसे प्रवर्तक तथा प्रमुख शेयरधारक से साइरस मिस्त्री तथा नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के लिए असाधारण आमसभा (ईजीएम) बुलाने को कहा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, 'कंपनी के निदेशक मंडल ने 25 नवंबर, 2016 को सर्कुलर प्रस्ताव के जरिये बहुमत से साइरस मिस्त्री को बोर्ड के चेयरमैन पद से तत्काल हटाने का फैसला किया.' उनके स्थान पर स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.' ओपी भट्ट ईजीएम का नतीजा आने तक चेयरमैन पद पर बने रहेंगे.

कंपनी ने कहा, 'भट्ट की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर और कंपनी को एक पक्षपातरहित नेतृत्व प्रदान करने के लिए किया गया है.' टाटा स्टील ने कहा कि इस फैसले से कंपनी में स्थिरता भी सुनिश्चित होगी और यह टाटा स्टील के अंशधारकों के व्यापक हित में है.

शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने 21 दिसंबर को असाधारण आम बैठक बुलाई है, जिसमें मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को निदेशक से हटाने पर विचार किया जाएगा. टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. (इनपुट भाषा से)

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित