टाटा स्टील को बिक्री में 15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी मुत्तुरमन ने कहा, टाटा स्टील ने हाल में जमशेदपुर में अपनी एक करोड़ टन सालाना क्षमता वाली परियोजना शुरू की है, इसलिए इस साल बिक्री में 15 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

टाटा स्टील ने कहा है कि चालू वित्तवर्ष में उसकी बिक्री पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 15 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है। उद्योग मंडल सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कंपनी के उपाध्यक्ष बी मुत्तुरमन ने संवाददाताओं से कहा, टाटा स्टील ने हाल में ही जमशेदपुर में अपनी एक करोड़ टन सालाना क्षमता वाली परियोजना शुरू की है, इसलिए इस साल हमें अपनी बिक्री में 15 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी ओडिशा परियोजना पर काम कर रही है और अगले साल से इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, ओडिशा परियोजना की सालाना क्षमता 30 लाख टन होगी। इसका दूसरा चरण भी 30 लाख टन क्षमता का होगा, इसमें और दो से तीन साल लगेंगे।

मुत्तुरमन ने कहा, टाटा स्टील ने कर्नाटक सरकार से नई लौह अयस्क खानों का आवंटन शुरू करने की अपील की है। विशेष तौर पर उनके लिए जो कि इस्पात बनाकर लौह अयस्क का मूल्यवर्धन करना चाहते हैं। इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगें। देश में कुल मिलकार मौजूदा कारोबारी परिदृश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, यह मुश्किल बना हुआ है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े