Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान

टाटा की पैसेंजर वेहिकल्स में पकड़ जगजाहिर. इतने वेरिएंट अब मारुति और टाटा के अलावा शायद ही किसी और कंपनी के पास होंगे. टाटा के कई वेरिएंट अपनी अपनी कैटेगरी में दमदार परफॉर्मेंस देते रहे हैं. एक वेरिएंट टाटा सूमो का रहा है जो लोगों के बीच और खासतौर पर कमर्शियल इस्तेमाल करने वालों के बीच इतना पॉपुलर हुआ था कि इस सेंग्मेंट में बाकी सभी गाड़ियों की हालत खराब हो गई थी.

टाटा सूमो गोल्ड का पुराना वेरिएंट

टाटा की पैसेंजर वेहिकल्स में पकड़ जगजाहिर. इतने वेरिएंट अब मारुति और टाटा के अलावा शायद ही किसी और कंपनी के पास होंगे. टाटा के कई वेरिएंट अपनी अपनी कैटेगरी में दमदार परफॉर्मेंस देते रहे हैं. एक वेरिएंट टाटा सूमो का रहा है जो लोगों के बीच और खासतौर पर कमर्शियल इस्तेमाल करने वालों के बीच इतना पॉपुलर हुआ था कि इस सेंग्मेंट में बाकी सभी गाड़ियों की हालत खराब हो गई थी. लेकिन कई कंपनियों में पिछले कुछ सालों में डिजाइन लुक का भी काफी एडिशन हुआ है. ऐसे में महानगरों में टाटा सूमो की पकड़ कुछ ढीली पड़ी थी, लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर टाटा सूमो को नई जरूरतों और लोगों के अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए हैं. ऐसा कई साइटों पर खबरों में दावा किया जा रहा है. कुछ वीडियो भी यूट्यूब पर डाले गए हैं और इसमें टाटा सूमो के नए वर्जन के डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन पर बात की जा रही है. 

कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स अब इस नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. इन खबरों और वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह नया वर्जन लोगों के बजट में होगा और एक परिवार के लिए भरपूर स्पेस का अरेंजमेंट भी इस गाड़ी में किया गया है. कहा जा रहा है कि ये नया वर्जन हाल ही में लॉन्च हुए महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगा. क्या ऐसा होगा यह तो वक्त ही बताएगा.

जानकारी दे दें कि टाटा मोटर्स अपने इस टाटा सूमो में 7 सीटर मॉडल के साथ काफी लोकप्रिय रही है. ये कमर्शियल वर्जन रहा है. लेकिन इन खबरों और वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नई गाड़ी के अपग्रेडेड वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है. यह अपने सेगमेंट में अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी आकर्षक रहेगा.

दावा तो यह भी किया जा रहा है कि नए जमाने के हिसाब से गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया जाएगा. केवल जानकारी के लिए बता दें कि इस सिस्टम की वजह से लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को कम परेशानी होती है. 

ज्ञात हो कि पहले यह टाटा सूमो मात्र 5.45 लाख रुपये से शुरू होकर ग्राहकों को मिलती थी. 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली यह गाड़ी सबकी पसंद हुआ करती थी. लेकिन देश में बीएस 6 की अनिवार्यता के बाद से BS4 की इस गाड़ी को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. 2019 में यह कदम उठाया गया था. यह 1994 में बाजार में उतारी गई थी.

टाटा मोटर्स की ये गाड़ी भी डीजल इंजन वाली थी. लेकिन सबसे बड़ी बात जो हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है कि टाटा फिलहाल बाजार में टाटा सूमो को फिर से बाजार में उतारने वाली है. अभी इस बारे में कंपनी से कोई जानकारी नहीं मिली है. टाटा कंपनी के आधिकारिक डीलर से बात करने पर साफ हुआ कि यह सब अभी कोरी अफवाह है. टाटा सूमो का कोई नया मॉडल अभी तैयार नहीं है. 

इसलिए यह जरूरी है कि इस प्रकार की फर्जी खबरों से लोग सावधान रहें. आश्चर्य यह है कि लोग इसके मॉडल के फर्जी फोटो तक छाप रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. इसके अलावा यहां तक बताया जा रहा है कि गाड़ी में फीचर्स क्या होंगे और यहां तक की क्या कीमत हो सकती है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
4 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए