साइरस मिस्त्री ने एयर एशिया के साथ टाटा के संयुक्त उद्यम में धोखाधड़ी वाले सौदे का आरोप लगाया

टाटा समूह के निष्कासित किए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने आरोप लगाया कि फोरेंसिक जांच से 22 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले सौदों का खुलासा हुआ. इसमें भारत और सिंगापुर में ऐसे पक्ष जुड़े थे जो वास्तव में हैं ही नहीं.

साइरस मिस्त्री की फाइल फोटो

टाटा समूह के विमानन क्षेत्र में एयर एशिया के साथ संयुक्त उद्यम को लेकर नैतिक रूप से चिंता जताते हुए निष्कासित किए गए टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने आरोप लगाया कि फोरेंसिक जांच से 22 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले सौदों का खुलासा हुआ. इसमें भारत और सिंगापुर में ऐसे पक्ष जुड़े थे जो वास्तव में हैं ही नहीं.

चेयरमैन पद से हटाए जाने के एक दिन बाद टाटा संस के निदेशक मंडल को लिखे पत्र में मिस्त्री ने कहा, 'बोर्ड सदस्य और न्यासी भी इससे अवगत हैं कि एयर एशिया के मामले में कुछ सौदों के साथ संगठन के भीतर संस्कृति को लेकर नैतिक रूप से चिंता जतायी गई थी.' उन्होंने कहा, 'हाल में एक फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि 22 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले सौदे हुए, जिसमें भारत और सिंगापुर में ऐसे पक्ष जुड़े थे जो वास्तव में हैं ही नहीं.'

मिस्त्री ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यकारी ट्रस्टी वेंकटारमण ने इन सौदों को महत्वपूर्ण नहीं माना और आगे के अध्ययन पर जोर नहीं दिया. वह एयर एशिया के निदेशक मंडल में हैं और कंपनी में शेयरधारक भी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
2 अप्रैल में जमकर हुईं M&A डील, टॉप-5 में से 3 अदाणी ग्रुप की, वॉल्यूम 11 महीने की ऊंचाई पर
3 GPT-4o: OpenAI ने रिलीज किया नया ChatGPT वर्जन, पहले से तेज और कम कीमत में