कर चोरी के आरोप में मैकडोनाल्ड्स की फ्रेंचाइज पर आयकर का छापा

आयकर विभाग ने फूड चेन श्रृंखला मैकडोनाल्ड्स की मास्टर फ्रेंचाइज हार्डकैसल रेस्तरां प्राइवेट लि . (एचआरपीएल) के दिल्ली और मुंबई परिसरों पर छापेमारी की. आयकर अधिकारियों ने कहा कि कर चोरी के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

मैकडोनाल्ड (प्रतीकात्मक फोटो)

आयकर विभाग ने फूड चेन श्रृंखला मैकडोनाल्ड्स की मास्टर फ्रेंचाइज हार्डकैसल रेस्तरां प्राइवेट लि . (एचआरपीएल) के दिल्ली और मुंबई परिसरों पर छापेमारी की. आयकर अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई की गई है.

एचआरपीएल बंबई शेयर बाजार और अन्य एक्सचेंजों में सूचीबद्ध वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लि. की अनुषंगी की अनुषंगी है.

कंपनी के चेयरमैन बनवारी लाल जतिया और वाइसचेयरमैन अमित जतिया हैं. कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.

 

लेखक Bhasha