टीसीएस को ब्रिटेन के नेटवर्क रेल का ठेका मिला

टाटा समूह की सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस को ब्रिटेन की नेटवर्क रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से सूचना प्रौद्योगिकी सूमाधार एवं सिस्टम इंटिग्रेशन का चार साल का एक ठेका मिला है।

टाटा समूह की सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस को ब्रिटेन की नेटवर्क रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से सूचना प्रौद्योगिकी सूमाधार एवं सिस्टम इंटिग्रेशन का चार साल का एक ठेका मिला है।

टीसीएस ने एक बयान में कहा कि यह समझौता नेटवर्क रेल के लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी समाधान से जुड़ा है। कंपनी ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह 35 करोड़ पाउंड का सौदा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा