आईटी कंपनी टीसीएस ने बनाया इतिहास, 100 बिलियन डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

शेयर बाजार में आज आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल आया और इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्य 100 बिलियन डॉलर के पार हो गया. इस ऊंचाई पर पहुंचने वाली टीसीएस पहली भारतीय कंपनी बन गई है. शुक्रवार के बाद सोमवार को भी टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 3476.75 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्य 6,64,918 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत का उछाल देखा गया था. इस उछाल के साथ कंपनी के निवेशकों को करीब 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

टीसीएस ने रचा इतिहास.

शेयर बाजार में आज आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल आया और इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्य 100 बिलियन डॉलर (100 अरब डॉलर) के पार हो गया. इस ऊंचाई पर पहुंचने वाली टीसीएस पहली भारतीय कंपनी बन गई है. शुक्रवार के बाद सोमवार को भी टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 3476.75 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का  बाजार मूल्य 6,64,918 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत का उछाल देखा गया था. इस उछाल के साथ कंपनी के निवेशकों को करीब 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

वहीं आज बाजार में भारतीय रुपया डॉलर की तुलना में कुछ कमजोर हुआ. शुक्रवार को 66.12 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में सोमवार को 66.18 रुपये प्रति डॉलर का मूल्य रहा है.

मार्च में समाप्त हुए तिमाही में कंपनी को मिले तमाम ऑडर की वजह से कंपनी ने अभी तक का सबसे बड़ा मुनाफा कमाया. गुरुवार को बाजार में कारोबार के समाप्त होने के बाद टीसीएफ ने मुनाफे की घोषणा की थी.  वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 6,925 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि 4.6 फीसदी की सालाना तथा 5.8 फीसदी की तिमाही वृद्धि दर है.

पढ़ें : देश की 10 बड़ी कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, टीसीएस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

बता दें कि शुक्रवार को ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( टीसीएस ) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 100 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया था. कंपनी के शेयर में 6.76 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया. इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 6.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई.  आईटी क्षेत्र की यह कंपनी 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बनने की राह पर बढ़ गई थी. आज कंपनी ने यह हासिल कर लिया.

कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी के बीच उसका बाजार पूंजीकरण 41,300.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,52,082.92 करोड़ रुपये (98.8 अरब डॉलर ) पर पहुंच गया.

इस साल 24 जनवरी को टीसीएस का बाजार पूंजीकरण छह लाख करोड़ रुपये के पार निकला था. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का आज शेयर 6.76 प्रतिशत चढ़कर 3,406.40 रुपये पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 7.22 प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्चस्तर 3,421.25 रुपये पर पहुंचा था.  शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 6.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,402.45 रुपये पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?