टीसीएस का लाभ तीसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़ा

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 26.7 प्रतिशत बढ़कर 3,550 करोड़ रुपये रहा।

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 26.7 प्रतिशत बढ़कर 3,550 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व, वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,803 करोड़ रुपये था।

टीसीएस ने बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 21.7 प्रतिशत बढ़कर 16,070 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 13,204 करोड़ रुपये थी।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हमारे लिए पिछली तिमाही बेहतर रही और उत्पादकता तथा शोध पर ध्यान देने से हमारी आय तथा लाभ अच्छा रहा।’

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी तथा कार्यकारी निदेशक एस महालिंगम ने कहा कि हमने साल की शुरुआत में जो योजना बनाई थी, कंपनी का प्रदर्शन उसी के अनुरूप रहा।

टीसीएस का परिचालन मार्जिन 0.56 प्रतिशत बढ़कर 27.3 प्रतिशत हो गया।

कंपनी ने सकल रूप से 17,145 तथा शुद्ध रूप से 9,561 कर्मचारियों की नियुक्ति की। इससे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,63,637 हो गई।

टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा प्रमुख (वैश्विक मानव संसाधन) अजय मुखर्जी ने कहा, ‘हमने चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही में करीब 50,000 पेशेवरों को नियुक्त किया। आने वाले समय में भी कर्मचारियों की संख्या में अच्छी-खासी वृद्धि का अनुमान है।’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित