टीसीएस को चौथी तिमाही में 6,608 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का शुद्ध लाभ गत वर्ष की समान तिमाही में 6340 करोड़ रुपये रहा था.

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का शुद्ध लाभ गत वर्ष की समान तिमाही में 6340 करोड़ रुपये रहा था. जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में टीसीएस ने शुद्ध आधार पर 8726 नए कर्मचारी जोड़े और उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3,87,223 हो गई.

टाटा समूह की इस कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में उसका कारोबार 4.2 प्रतिशत बढ़कर 29,642 करोड़ रुपये रहा. उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के कुल मुनाफे में टीसीएस का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक है.

टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कहा कि मुख्य बाजारों में आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच 2016-17 हमारे लिए व्यापक आधार वाली वृद्धि का साल रहा. साल के दौरान हमने सतत मुद्रा आय में 1.4 अरब डॉलर जोड़े. उन्होंने कहा कि कंपनी का डिजिटल कारोबार सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर तीन अरब डॉलर हो गया.

चौथी तिमाही के आखिर में डिजिटल कारोबार 17.9 प्रतिशत रहा. वित्त वर्ष 2016-17 में कुल मिलाकर टीसीएस का शुद्ध लाभ 8.3 प्रतिशत बढ़कर 26,289 करोड़ रुपये रहा, जबकि कारोबार 8.6 प्रतिशत बढ़कर 1,17,966 करोड़ रुपये हो गया.
(इनपुट एजेंसी से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया