टीसीएस के राजेश गोपीनाथन को सालभर के लिए 12.4 करोड़ रुपये का वेतन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन को चालू वित्त वर्ष में 12.49 करोड़ रुपये का कुल वेतन-भत्ता मिलेगा. गोपीनाथन को पिछले साल फरवरी में ही देश की इस सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले वह कंपनी के ही मुख्य वित्त अधिकारी थे.

प्रतीकात्मक फोटो

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन को चालू वित्त वर्ष में 12.49 करोड़ रुपये का कुल वेतन-भत्ता मिलेगा. गोपीनाथन को पिछले साल फरवरी में ही देश की इस सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले वह कंपनी के ही मुख्य वित्त अधिकारी थे. 

उन्होंने एन. चंद्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन बनाए जाने के बाद यह पद स्वीकार किया था. टीसीएस के 2017-18 के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार गोपीनाथन को 1.02 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा.

इसके अलावा 10 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर, 60 लाख रुपये अतिरिक्त लाभ के तौर पर और 86.6 लाख रुपये अन्य भत्तों के तौर पर मिलेंगे.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन