तकनीकी खामी के चलते कुआलालंपुर में उतारा गया एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर को

सिडनी से दिल्ली की उड़ान भर रहे एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के कॉकपिट पैनलों में सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या आने के बाद इसे आपात स्थिति में कुआलालंपुर में उतारा गया। विमान में 215 लोग सवार थे।

फाइल फोटो

सिडनी से दिल्ली की उड़ान भर रहे एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के कॉकपिट पैनलों में सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या आने के बाद इसे आपात स्थिति में कुआलालंपुर में उतारा गया। विमान में 215 लोग सवार थे।

एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि बोइंग 787 के पायलटों ने उस वक्त पैनल में दिक्कत देखी जब यह मलेशिया के ऊपर उड़ान भर रहा था। उन्होंने तत्काल कुआलालंपुर यातायात नियंत्रण को सूचित किया और उतरने की इजाजत मांगी।

उन्होंने कहा कि विमान को सामान्य तरीके से उतार लिया गया। उड़ान संख्या एआई-301 मेलबर्न के रास्ते सिडनी से दिल्ली आ रही थी।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को कुआलालंपुर में होटल में ठहराया गया है।

कुआलालंपुर में ड्रीमलाइनर के इंजीनियर मौजूद नहीं होने के चलते हांगकांग से इंजीनियरों को बुलाया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि विमान के चालक दल की उड़ान कार्य अवधि समाप्त होने के कारण भारत से कॉकपिट और केबिन क्रू के एक दल को बुलाया जा रहा है और विमान कल शाम तक यहां पहुंच सकता है।

एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान को पिछले साल जनवरी से करीब चार महीने तक खड़ा करने के बाद से सिलसिलेवार दिक्कतें सामने आ रहीं हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 हेमंत सोरेन को नहीं मिली अंतरिम जमानत, केजरीवाल का उदाहरण भी काम न आया
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, दिग्गजों ने किया मतदान