भारत में 800 लोगों की भर्ती करेगी टेक्नोसॉफ्ट कॉरपोरेशन

अमेरिका की सॉफ्टवेयर सेवा एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कम्पनी, टेक्नोसॉफ्ट कॉरपोरेशन भारत में 800 भर्तियां करना चाहती हैं।

अमेरिका की सॉफ्टवेयर सेवा एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कम्पनी, टेक्नोसॉफ्ट कॉरपोरेशन भारत में 800 भर्तियां करना चाहती हैं।

कम्पनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। अधिकारी ने यह भी बताया कि कम्पनी जल्द ही यहां 400 सीटों वाला एक विकास केंद्र स्थापित करेगी।

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव टंडन ने कहा, "हम वैश्विक स्तर पर 2014 के मध्यत तक 1,000 नई भर्तियां करना चाहते हैं। ये भर्तियां दो संचालनों-सॉफ्टवेयर सेवा और स्वास्थ्य बीपीओ-के लिए होगी। नई भर्तियों में से 80 फीसदी भर्ती भारत में होगी। कम्पनी जल्द ही चेन्नई के निकट एक नया विकास केंद्र शुरू करेगी।"

कम्पनी के फिलहाल चेन्नई में तीन और बेंगलुरु में एक विकास केंद्र चल रहे हैं। इसमें 1,600 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनमें से 1,000 भारत में और 600 अमेरिका में तैनात हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत