Vodafone-Idea Tariff Hike: जियो-एयरटेल के बाद अब वोडा-आइडिया ने भी बढ़ाए दाम; टैरिफ में किया 10-21% का इजाफा

रुपये के हिसाब से देखें तो ये बढ़ोतरी 20-600 रुपये तक की है. नए रेट 4 जुलाई से लागू होंगे.

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने टैरिफ बढ़ा दिए हैं. अलग-अलग प्लान्स के लिए 10-21% की बढ़ोतरी की गई है. जबकि रुपये के हिसाब से देखें तो ये बढ़ोतरी 20-600 रुपये तक की है. नए रेट 4 जुलाई से लागू होंगे.

अनलिमिटेड वॉइस और कॉलिंग कैटेगरी

इस कैटेगरी में लगभग 11% का इजाफा टैरिफ में हुआ है. 179 रुपये का प्लान अब 199 रुपये में पड़ेगा. जबकि 459 रुपये का 84 दिन वाला प्लान अब 509 रुपये का हो गया है. इस कैटेगरी में 365 दिन का प्लान अब 1799 रुपये के बजाए 1999 रुपये में पड़ेगा, मतलब 200 रुपये का इजाफा.

डेली डेटा प्लान

डेली डेटा प्लान में वे प्लान्स आते हैं, जिनमें रोज 1.5GB, 2GB या ज्यादा डेटा प्लान मिलता है. मतलब ये डेटा प्लान सिर्फ दिन में मिलने वाले डेटा का होता है. जबकि रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनिलिमिटेड डेटा दिया जाता है. इस कैटेगरी में रेट बदलाव कुछ इस तरह है.

28 दिन प्लान

  • 269 रुपये का प्लान (28 दिन, रोजाना 1 GB डेटा) अब 299 रुपये में पड़ेगा.

  • 299 रुपये का प्लान (28 दिन, रोजाना 1.5GB डेटा) अब 349 रुपये में पड़ेगा.

  • 319 रुपये का प्लान (1 महीना, 2GB डेटा) अब 379 रुपये में पड़ेगा.

56 दिन प्लान

  • 479 रुपये का प्लान (56 दिन, 1.5GB डेटा) अब 579 रुपये में पड़ेगा.

  • 539 रुपये का प्लान (56 दिन, 2GB डेटा) अब 649 रुपये में पड़ेगा.

84 दिन प्लान

  • 719 रुपये का प्लान (84 दिन, 1.5GB डेटा) अब 859 रुपये में पड़ेगा.

  • 839 रुपये का प्लान (84 दिन 2GB डेटा) अब 979 रुपये में पड़ेगा.

  • 2899 रुपये का प्लान (365 दिन, 1.5GB डेटा) अब 3499 रुपये में पड़ेगा.

पोस्ट पेड प्लान्स में 10-20% तक इजाफा

पोस्ट पेड प्लान्स में 10% से 20% तक का इजाफा किया गया है. पहले इंडिविजुअल पोस्ट पेड प्लान 401 रुपये का था, जो अब बढ़कर 451 रुपये हो गया है. जबकि सबसे ज्यादा इजाफा फैमिली 4 लाइन प्लान में हुआ है, जो पहले 1001 रुपये का था, अब ये 20% बढ़कर 1201 रुपये हो गया है.य

(इस खबर को अपडेट किया जाएगा).

जरूर पढ़ें
1 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
2 Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी
3 Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया
4 Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम