एयरटेल ने जियो और Vi की ओर बढ़ाया हाथ, कहा- फ्रॉड के खिलाफ मुहिम में आएं साथ

जॉइंट टेलीकॉम फ्रॉड इनिशिएटिव (Joint Telecom Fraud Initiative) शुरू करने का एयरटेल रख रही है प्रस्ताव.

Source: Canva

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो और वोडा-आइडिया को फ्रॉड के खिलाफ एक साथ आकर मुहिम चलाने के लिए संपर्क किया है. ये जानकारी एयरटेल ने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI को दी है.

एयरटेल ने जियो और वोडा-आइडिया को एक जॉइंट इनिशिएटिव लाकर कस्टमर्स को टेलीकॉम फ्रॉड और स्कैम से बचाने के लिए एक मुहिम चलाने का प्रस्ताव रखा है.

9 महीने में 170 करोड़ शिकायतें!

टेलीकॉम कंपनियों को एक अलग लेटर में एयरटेल ने बताया की इंडिया में 2024 के पहले 9 महीनों के अंदर ही 1.7 बिलियन से ज्यादा साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिससे ₹11,000 करोड़ से ज्यादा का वित्तीय घाटा हुआ है.

देशभर में साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. साइबर अपराधी फिशिंग लिंक्स, झूठे लोन ऑफर्स और फ्रॉड पेमेंट पेज बनाकर लोगों को ठग रहे हैं.

फ्रॉड के खिलाफ तेज किया मुहिम 

एयरटेल ने डिजिटल स्पैम और फ्रॉड के खिलाफ मुहिम में तेजी लाई है और पिछले कुछ हफ्तों में सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य OTT ऐप्स प्लेटफार्स पर रोग साइटों (Rogue Sites) को ब्लॉक करने के लिए फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन रोल ऑउट किया था.

एयरटेल ने अपने पत्र में लिखा है, 'ये इनिशिएटिव सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मंच पर लाकर सभी नेटवर्क्स पर रियल टाइम फ्रॉड इंटेलिजेंस शेयरिंग और क्रॉस- नेटवर्क सहयोग से टेलीकॉम फ्रॉड और स्कैम्स से बचाएंगे.'

दूरसंचार विभाग और TRAI को अपने प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए एयरटेल ने कहा, ‘टेलीकॉम फ्रॉड, स्पैम और घोटालों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए और एकीकृत इंडस्ट्री एक्शन की भावना से, एयरटेल ने एक बार फिर 14 मई, 2025 को जॉइंट टेलीकॉम फ्रॉड इनिशिएटिव (Joint Telecom Fraud Initiative) शुरू करने के प्रस्ताव के साथ TSPs से संपर्क किया है.

Also Read: भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी, नीति आयोग के CEO बोले- 3 साल में टॉप-3 में होंगे शामिल