Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल

अप्रैल में ही ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने अपनी एनालिसिस रिपोर्ट में बताया था कि आम चुनाव के बाद मोबाइल टैरिफ महंगा हो सकता है.

Source: CopilotAI

जिसका अंदेशा था, वही हुआ. देश की दो दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिए हैं. पहले रिलायंस की जियो (Jio) ने मोबाइल प्‍लान 27% तक महंगा किया और फिर एयरटेल ने भी टैरिफ 21% तक बढ़ा दिया. पिछले कई महीनों से इसकी संभावना जताई जा रही थी.

अप्रैल में ही ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने अपनी एनालिसिस रिपोर्ट में बताया था कि आम चुनाव के बाद मोबाइल टैरिफ 15% से 17% तक महंगा हो सकता है. फर्म ने कहा था कि कंपनियां जून या जुलाई में ऐसा फैसला ले सकती हैं. और हुआ भी ऐसा ही. जून में फैसला लिया गया और बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी.

हम यहां एयरटेल और जियो के बढ़ाए गए टैरिफ के बारे में जानेंगे. साथ ही दोनों में तुलना कर देखेंगे, ताकि आप अपने लिए बेहतर प्‍लान का चुनाव कर सकें.

रिलायंस जियो के प्‍लान

जियो का रिचार्ज 27% तक महंगा हो गया है. 239 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा. वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान जो 155 रुपये का था, वोअब 189 रुपये में मिलेगा. नीचे पढ़ें बाकी डिटेल.

Jio: पोस्‍टपेड और डेटा प्‍लान

  • जियो के पोस्‍टपेड प्‍लान की बात करें तो 299 रुपये वाला प्‍लान 349 रुपये में और 399 रुपये वाला प्‍लान 449 रुपये में मिलेगा.

  • 1GB एडिशनल डेटा प्‍लान 15 रुपये से बढ़ा कर 19 रुपये का कर दिया गया है.

  • वहीं 2GB वाला प्‍लान ₹25 से ₹29, जबकि 6GB वाला ₹61 से ₹69 कर दिया गया है.

एयरटेल के प्‍लान

भारतीय एयरटेल ने भी अपने मोबाइल प्‍लान्‍स की कीमत बढ़ा दी है. 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी वाले प्‍लान महंगे हो गए हैं. नीचे देखें पूरी डिटेल.

Airtel: पोस्‍टपेड और डेटा प्‍लान

  • पोस्‍टपेड प्‍लान की बात करें तो एयरटेल का 399 वाला पोस्‍टपेड प्‍लान अब 449 रुपये में मिलेगा, जबकि 499 रुपये वाले प्‍लान के लिए 549 रुपये देने होंगे.

  • 1GB एडिशनल डेटा प्‍लान 22 रुपये में, जबकि 2GB वाला प्‍लान 33 रुपये में मिलेगा.

  • वहीं 4GB वाले प्‍लान के लिए ₹65 की बजाय ₹77 और 15GB वाले प्‍लान के लिए 148 रुपये देने होंगे.

कौन-सा प्‍लान आपके लिए बेहतर?

जियो और एयरटेल के टैरिफ में तुलना कर के देखें तो काफी सारे प्‍लान्‍स की कीमत में फर्क साफ दिखता है, जबक‍ि कुछ प्‍लान की कीमत बराबर दिखती है. जैसे दोनों ही कंपनियों के लिए 1 साल का रिचार्ज 3,500 रुपये में होगा. हालांकि डेटा की बात करें तो जियो में आपको 2.5GB/डे मिलेगा, जबकि एयरटेल में आपको 2GB/डे मिलेगा.

नीचे का चार्ट देखकर आप अपने लिए किफायती प्‍लान का चयन कर सकते हैं.

एयरटेल: ARPU 300 रुपये का लक्ष्‍य

सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल ने कहा, 'हमारा मानना ​​है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए फाइनेंशियली मजबूत बिजनेस मॉडल के लिए ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. हालांकि हम एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे/दिन की ही बढ़ोतरी कर रहे हैं.'

जियो: इनोवेशन के लिए लिया फैसला

रिलायंस जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. 2GB से ऊपर वाले सभी प्लान्स में अनलिमि‍टेड 5G सर्विस मिलेगी.

यानी, फिलहाल 239 रुपये से अधिक कीमत वाले प्लान लेने वाले ग्राहक अनलिमि‍टेड 5G सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. बाकी ग्राहकों को अनलिमि‍टेड 5G का लाभ उठाने के लिए 61 रुपये के वाउचर के साथ अपने प्‍लान को टॉप-अप करना होता है.

इससे पहले, जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में मोबाइल टैरिफ बढ़ाया था. इस बीच एयरटेल ने पिछले साल की शुरुआत में एंट्री-लेवल मोबाइल सर्विस प्‍लान को करीब 56% बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया था.

Also Read: 5G स्पेक्ट्रम सेल खत्म; ठंडा रहा रिस्पांस, एयरटेल ने लगाई सबसे ज्यादा बोली

जरूर पढ़ें
1 Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी
2 Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया