Bharti Airtel Tariff Hike: जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम, टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी

अब एनुअल डेटा प्लान जो 2,999 रुपये का था, उसमें 600 रुपये की अधिकतम टैरिफ बढ़ोतरी देखी गई है और अब इसकी कीमत 3,599 रुपये है,

Source: NDTV Profit

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी अपने टैरिफ बढ़ा दिए हैं. एयरटेल ने अनलिमिटेड वॉयस प्लान, डेटा प्लान और पोस्टपेड प्लान के टैरिफ में 10-20% की बढ़ोतरी कर दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नए टैरिफ 3 जुलाई से लागू होंगे.

ARPU 300 रुपये करने के लिए बढ़ाया टैरिफ

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम बनाने के लिए एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए.

भारती एयरेटल ने पोस्टपेड प्लैन के लिए मंथली टैरिफ 10-20% बढ़ाया है. अनलिमिटेड वॉयस प्लान के टैरिफ को 11-12% और डेली डेटा प्लान का टैरिफ करीब 12-20% तक बढ़ाया गया है.

Also Read: Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया

टेलीकॉम प्रोवाइडर ने कहा कि उसने ये सुनिश्चित किया है कि कम बजट वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी बोझ को खत्म करने के लिए एंट्री लेवल के प्लान पर बहुत मामूली टैरिफ (70 पैसे प्रतिदिन से भी कम) बढ़ाया जाए.

एनुअल प्लान 600 रुपये महंगा

यानी अब एनुअल डेटा प्लान जो 2,999 रुपये का था, उसमें 600 रुपये की अधिकतम टैरिफ बढ़ोतरी देखी गई है और अब इसकी कीमत 3,599 रुपये है, जो कि रिलायंस जियो की ओर से की गई बढ़ोतरी के बराबर ही है.

भारती एयरटेल की ये बढ़ोतरी रिलायंस जियो की ओर से गुरुवार को कीमतें 12-25% बढ़ाने और सभी 2GB प्रति दिन और उससे ऊपर के प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा की इजाजत देने के बाद आई है. ये बढ़ोतरी 3 जुलाई से प्रभावी है.

जरूर पढ़ें
1 Vodafone-Idea Tariff Hike: जियो-एयरटेल के बाद अब वोडा-आइडिया ने भी बढ़ाए दाम; टैरिफ में किया 10-21% का इजाफा
2 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
3 Jio Tariff Hikes: रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ महंगा किया, दरों में 12.5 से 25% की बढ़ोतरी, 5G का नया प्लान भी जारी किया